
Eng vs Ind : सीरीज के तीसरे मैच में दो गुनी हो जाती है भारत की ताकत, देखें ये आंकड़े
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई। ये पहली बार नहीं है जब देश से बाहर खेलते हुए भारत ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज का तीसरा मैच जीता हो। इस से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारत ने तीसरा टेस्ट जीता था।
दो टेस्ट हारने के बाद पांच बार तीसरा टेस्ट जीत चुका है भारत
जी हां! ये पांचवी बार है जब भारत ने उपमहाद्वीप के बाहर तीन या तीन से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरा मैच जीता हो। इस से पहले जनवरी में दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर भी आखिरी और तीसरा मुकाबला जीता था। इसके अलावा साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरा मैच जीता था। साल 1977-78 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने तीसरा मैच जीत था। वहीं साल 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने तीसरा मैच जीत था।
भारत ने रचा इतिहास
बता दें इस मैच में इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने कप्तान विराट कोहली (103) के 23वें शतक, चेतेश्वर पुजारा (72) और हार्दिक पांड्या के नाबाद 52 रनों के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 357 रनों पर घोषित कर दी थी। इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 311 रनों के कुल स्कोर पर ही नौ विकेट खो दिए थे। आदिल राशिद 30 और जेम्स एंडरसन आठ रन बनाकर नाबाद लौटे थे। अश्विन ने पांचवें दिन के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स एंडरसन (11) को अजिंक्य रहाणे का हाथों कैच करा भारत को जीत दिलाई। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में पांड्या ने पांच विकेट अपने नाम किए थे।
Published on:
22 Aug 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
