12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने से भारत को होता है नुकसान, हर बार ग्रुप स्टेज भी नहीं हुआ पार

भारत ने आईपीएल शुरू होने के बाद आज तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। वहीं अबतक खेले गए 8 टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के 20 दिन के अंदर ही शुरू हुआ है और तीनों ही बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर पाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
t20.png

T20 World cup, Indian Premier League 2024: वेस्टइंडीज और कैरेबियन में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस जून में किया जाएगा। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्कारण खेला जाएगा। इस साल देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते अबतक आईपीएल के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मार्च के अंत में खेला जाएगा।

आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हो सकती है। वहीं इसका फ़ाइनल मुक़ाबला 26 मई को खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इसका भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल अगर फाइनल 26 मई को ही हुआ तो 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया का पहला मैच 9 दिन बाद 5 जून को होगा। लेकिन खिलाड़ियों को फिर भी टूर्नामेंट के लिए एकसाथ प्रैक्टिस करने का बहुत कम समय मिलेगा।

अगर भारतीय टीम के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो जब-जब आईपीएल के तुरंत बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खेला है। उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। अबतक 8 बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया है। इनमें 3 बार टूर्नामेंट आईपीएल फाइनल के 20 दिन के अंदर ही शुरू हो गया और तीनों ही बार भारतीय टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर पाई है।

बाकी बचे 5 बार में से 4 बार टीम नॉकआउट स्टेज तक पहुंची है। इसके अलाव भारतीय टीम 2 बार सेमीफाइनल से बाहर हुई है। वहीं एक बार रनर-अप और मात्र एक बार चैम्पियन बनी है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते हुए 16 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। टीम ने एकमात्र खिताब 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब तक आईपीएल की शुरुआत ही नहीं हुई थी।