scriptभारत को WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए: अगरकर | India should not underestimate New Zealand in WTC final: Agarkar | Patrika News

भारत को WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए: अगरकर

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2021 08:46:17 pm

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में केन विलियमसन की अगुवाई वाले न्यूजीलैंड को कम करके नहीं आंकना चाहिए।
 

india_vs_new_zealand.jpg

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने सोमवार को कहा कि भारत को 18 जून से शुरू हो रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में केन विलियमसन की अगुवाई वाले न्यूजीलैंड को कम करके नहीं आंकना चाहिए।

यह भी पढ़ें— भारत को WTC Final तक पहुंचाने में ऋषभ पंत का सबसे अहम योगदान : सबा करीम

अगरकर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है भारत आने वाले मैच में न्यूजीलैंड को कम करके नहीं आंकेगा। मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम उन्हें कम आंकने की गली करेगी। मुझे लगता है कि अंडरडॉग टैग न्यूजीलैंड से दूर हो गया है।’ डब्ल्यूटीसी फाइनल 18-22 जून के बीच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में खेला जाएगा।

अगरकर ने कहा, ‘हर आईसीसी टूर्नामेंट जिसे आप देखते हैं -ठीक है, यह अपनी तरह का पहला टेस्ट चैंपियनशिप है – चाहे वह टी20 विश्व कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी, विश्व कप हो कीवी टीम हमेशा क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में रही है। उनमें निरंतरता है। इसलिए, अंडरडॉग टैग हट जाना चाहिए। हां, शायद, कुछ अन्य टीमों में बड़े नाम हैं और इसलिए आप उन्हें पसंदीदा के रूप में गिनते हैं।’

यह भी पढ़ें— जब कोच के घर रात को साढ़े तीन बजे माफी मांगने पहुंच गए थे ऋषभ पंत, जानिए पूरा किस्सा

अगरकर को लगा कि भारत न्यूजीलैंड को कम नहीं आंकेगा। बकौल अगरकर ‘इसलिए, मुझे नहीं लगता कि भारत उन्हें कम करके आंकेगा। भारत को अच्छा खेलना होगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो