नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 09:15:47 am
Siddharth Rai
IND vs NED : टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ खेलेगी। सुपर-12 का यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए अपने मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से हराया।
t20 world cup 2022 India vs Netherlands: टी20 विश्व कप अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी गेंद पर भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया। वहीं, अब उनकी नजरें गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने दूसरे सुपर-12 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत पर लगी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी भारत के लिए सबसे अच्छी बात थी। इसने दोहराया कि कोहली अभी भी भारी दबाव में भारत के लिए रन चेज कर सकते हैं।