26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेगा भारत, नया शेड्यूल जारी

वर्ल्ड कप से ठीक पहले 22 से 27 सितम्बर के बीच भारत ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज खेलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार शाम पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 22, 24 और 27 सितंबर को तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबले उन वेन्यू पर रखे गए हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली है।

2 min read
Google source verification
india_vs_aus.png

India vs Australia ODI series schedule: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है।

वर्ल्ड कप से ठीक पहले 22 से 27 सितम्बर के बीच भारत ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज खेलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार शाम पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 22, 24 और 27 सितंबर को तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबले उन वेन्यू पर रखे गए हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली है। इसके अलावा बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टी20 सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की और जनवरी-फरवरी में अफगानिस्तान व इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम को भी जारी कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे- 22 सितंबर, (मोहाली)
भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे- 24 सितंबर, (इंदोर)
भारत vs ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे- 27 सितंबर, (राजकोट)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापट्टनम
भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20- 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
भारत vs ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी
भारत vs ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20- 1 दिसंबर, नागपुर
भारत vs ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20- 3 दिसंबर, हैदराबाद

अफगानिस्तान का भारत दौरा
भारत vs अफगानिस्तान पहला टी20- 11 जनवरी 2024, मोहालाी
भारत vs अफगानिस्तान दूसरा टी20- 14 जनवरी 2024, इंदोर
भारत vs अफगानिस्तान तीसरा टी20- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरू

इंग्लैंड का भारत दौरा
भारत vs इंग्लैंड पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी 2024, हैदराबाद
भारत vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी 2024, विशाखापट्टनम
भारत vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी 2024, राजकोट
भारत vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी 2024, रांची
भारत vs इंग्लैंड पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च 2024, धर्मशाला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। भारत-अफगानिस्तान सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत-अफगानिस्तान की टीमें 3 टी20 मुकाबले खेलेगी। वहीं, इसके बाद भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती होग। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।