क्रिकेट

IND vs ENG: बारिश ने बिगाड़ा खेल, वनडे में धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी टेस्ट में फेल, कप्तान ने संभाली कमान

IND U19 vs ENG U19: इंग्लैंड अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19 दूसरे यूथ के दूसरे दिन मेजबान टीम ने पहली पारी में एकांश सिंह की शानदार पारी के दम 309 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।

2 min read
Jul 22, 2025
IND U19 vs ENG U19: इंग्लैंड और भारत कप्‍तानों के साथ मैच रेफरी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

IND U19 vs ENG U19 2nd Youth Test: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट दूसरे का खेल खत्‍म होने तक अपनी पहली पारी में स्‍कोर बोर्ड पर एक विकेट के नुकसान पर 51 रन लगा दिए हैं। कप्‍तान आयुष म्हात्रे 21 रन तो विवान मल्होत्रा 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। हालांकि बारिश के चलते दूसरे दिन काफी कम ओवर फेंके जा सके। इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने एकांश सिंह की 117 रन की शतकीय पारी के दम पर 309 रन बनाए।

नमन ने झटके चार विकेट

सात विकेट के नुकसान पर 222 रनों से आगे खेलते हुए मेजबान इंग्‍लैंड की टीम दूसरे दिन 309 रनों पर ऑलआउट हो गई। एकांश सिंह ने शानदार 117 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, जेम्स मिंटो ने 46 रन बनाते हुए उनका पूरा साथ दिया। भारत की ओर से नमन पुष्पक ने 4 विकेट, आरएस अंबरीश और आदित्य रावत ने 2-2  विकेट और हेनिल पटेल व विवान मल्होत्रा ने 1-1 विकेट लिया।

कप्तान आयुष म्हात्रे पर टिकी हैं उम्मीदें

इंग्‍लैंड की सरजमीं पर यूथ वनडे सीरीज में विस्‍फोटक पारियां खेलने वाले 14 वैभव सूर्यवंशी का बल्‍ला दूसरे यूथ टेस्‍ट में भी नहीं चल सका। बतौर सलामी बल्‍लेबाज वैभव महज 20 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे 24 रन और विवान मल्‍हौत्रा 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 

बारिश ने बिगाड़ा खेल

दूसरे दिन बारिश के चलते बार-बार खेल रोकना पड़ा। इस कारण काफी कम ओवर फेंके गए। दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 51 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि भारत अभी भी इंग्लैंड से 258 रन पीछे है। अब भारत को तीसरे दिन कुछ अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद करनी होगी। अब इस मैच में दो दिन शेष हैं और ऐसे में तीन पारी हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि पहले यूथ टेस्‍ट की तरह ये टेस्‍ट भी ड्रॉ हो सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर