21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका के स्विमिंग पूल में डूबने से 12 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर की मौत

श्रीलंका में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए 12 वर्षीय क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
swiming pool news,srilanka tour,cricketer died

नई दिल्ली ।श्रीलंका में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए 12 वर्षीय क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई है। उसकी मौत मंगलवार शाम को हुई। 12 वर्षीय खिलाड़ी पमुनुगमा स्थित होटल में अपने तीन अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ स्विमिंग पूल में गया था।

आपको बता दें कि स्विमिंग पूल में जब वो डूबने लगा तो उसे बाहर निकाल कर पमुनुगमा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत चुकी थी । मृत लड़का गुजरात का रहने वाला था और अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका गया था। इस दौरे पर उसके साथ 19 अन्य सदस्य भी हैं। पमुनुगमा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का आज यानि बुधवार को श्रीलंका दौरे का आखिरी दिन है। हालांकि बारिश के कारण ये मैच शुरू नहीं हो पाया है। भारत-श्रीलंका टेस्ट और वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंकाक को 3-0 और 5-0 से हराया है।

भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को हरा बनाया रिकॉर्ड -
श्रीलंका के खिलाफ सभी मुकाबले जीत कर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। ऐसा करके टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बन गई, जिसने किसी दौरे पर खेले गए सभी टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की हो। पूरे दौरे पर श्रीलंका की टीम भारत के सामने कोई चुनौती पेश करने में नाकाम रही। आखिरी मुकाबले को अपने नाम करने के बाद प्राइज सेरेमनी में कोहली ने इस ऐतिहासिक जीत का हकदार पूरी टीम को बताया। कोहली ने कहा कि यह जीत बेहद खास है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इसका पूरा श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों को जाता है। हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सीरीज के कुछ मैचों में हमने प्रयोग भी किए। जिसका शानदार परिणाम रहा।इस मैच के खेलते ही कोहली उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हो गए, जिनके नाम 50 टी -ट्वेंटी खेलने का रिकॉर्ड है।