1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयरलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कप्तान को मिला आराम, देखें पूरा स्क्वाड

चयनकर्ताओं ने राघवी बिष्ट और सायली सतघरे पर भरोसा जताया है और इन दोनों की टीम में वापसी हुई है। बिष्ट ने हाल ही में पिछले वर्ष दिसंबर में नवी मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। वहीं सतघरे को अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में शामिल किया था।

2 min read
Google source verification

India vs Ireland Women ODI Series: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज से कप्तान हरमनप्रीत कौर को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है। हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी। वहीं उपकप्तान ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा होंगी।

चयनकर्ताओं ने राघवी बिष्ट और सायली सतघरे पर भरोसा जताया है और इन दोनों की टीम में वापसी हुई है। बिष्ट ने हाल ही में पिछले वर्ष दिसंबर में नवी मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था। वहीं सतघरे को अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें खेलने का नहीं मिला था। वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाली प्रतिका रावल और तनुजा कंवर भी टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

24 वर्षीय रावल ने तीन पारियों में 44.66 की औसत से 134 रन बनाए थे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद आयरलैंड के खिलाफ उतरेंगी और आगामी सीरीज़ में अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेंगी।

भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

1993 से अब तक भारत और आयरलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ़ 13 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से 12 भारत ने जीते हैं जबकि 2002 में एक मैच रद्द हो गया था। आखिरी बार भारत ने आयरलैंड के खिलाफ़ आठ साल पहले इस प्रारूप में मुकाबला खेला था। उस मैच में दीप्ति और पूनम राउत ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग साझेदारी करते हुए भारत को 249 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाई थी।

दीप्ति के पास मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

दीप्ति के पास इस सीरीज में पूर्व कप्तान मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। महिला वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दीप्ति मिताली से मात्र आठ रन पीछे हैं। मिताली ने छह पारियों में 111.66 की औसत से 335 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। दीप्ति ने तीन पारियों में 164 की औसत से 328 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:-

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर और सयाली सतघरे।