
India vs Afghanistan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के ग्रुप 2 का पहला मुक़ाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिला है। वहीं अफगानिस्तान ने भी टीम में एक बदलाव किया है। करीम जनत इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह हजरतुल्लाह जजई को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
भारत इस मैच में अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। क्योंकि बारबाडोस में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। यहां टीम ने आज तक एक भी टी20 मुक़ाबला नहीं जीता है। भारतीय टीम ने इस मैदान में 14 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2010 में दो टी20 मुक़ाबले खेले थे और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ये दोनों मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तानः राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजिबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
Updated on:
20 Jun 2024 07:41 pm
Published on:
20 Jun 2024 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
