
India vs Australia 1st ODI weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 22 सितम्बर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल करते नज़र आएंगे। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं मोहाली के मौसम और पिच का हाल -
मोहाली के मौसम का हाल -
यह मुक़ाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी है कि पूरा मैच देखने को मिलेगा। हालांकि मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। दिन का तापमान 32 डिग्री तक रहने की संभावना और शाम को ये 36 डिग्री तक जा सकता है। मुकाबला दिन के डेढ़ बजे शुरू होगा, इससे आधा घंटे पहले यानी एक बजे टॉस होगा।
ऐसी है एस बिन्द्रा स्टेडियम की पिच -
मोहाली की पिच को भारत की सबसे तेज पिचों में गिना जाता है। यहां की पिच पर थोड़ी घास रहती है और तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल भी मिलता है। शुरुआती ओवरों में गेंदबाज नमी और उछाल का फायदा उठाते हैं। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। ऐसी ही पिच एक बार फिर मोहाली में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए मिलने वाली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर)), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, सीन एबॉट और मिशेल स्टार्क।
Published on:
21 Sept 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
