
Suryakumar Yadav and Jasprit Bumrah
India vs Australia 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के समय तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत लिया था। इस पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया, लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को 4 विकेट से कंगारुओं के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में एक बार फिर से डेथ ओवरों में टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन सबके सामने उजागर हुआ। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला कल शाम 7:00 बजे नागपुर में खेला जाएगा।
इस दूसरे T20 मुकाबले को हर हाल में टीम इंडिया को जीतना होगा क्योंकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इसलिए रोहित एंड कंपनी के लिए यह करो या मरो का मैच है। इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी की आस लगाए हुए हैं, जो अपनी डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए महशूर हैं। इसी बीच दूसरे T20 मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में जब सूर्यकुमार यादव से जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं
यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे
सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान:
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बुमराह की फिटनेस को लेकर सूर्यकुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा 'उन्हें किसी खिलाड़ी की टीम योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह मेरा डिपार्टमेंट नहीं है। इस सवाल का जवाब आपको फिजियो और टीम मैनेजमेंट दे सकता है।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा 'टीम में अच्छा माहौल है। सभी खिलाड़ी फिट हैं और दूसरे मैच के लिए तैयार हैं। वहीं जहां तक बुमराह का सवाल है तो वह पूरी तरह से तैयार है। चिंता की कोई बात नहीं है।' सूर्यकुमार यादव के इस बयान से लग रहा है कि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवि आश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा
Updated on:
22 Sept 2022 08:59 pm
Published on:
22 Sept 2022 08:58 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
