
team india
बेंगलूरु : भारत और ऑस्ट्रेलिया ( India vs Australia ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की मदद से 47.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय पारी शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इस वजह से रोहित शर्मा (119) के साथ ओपन करने केएल राहुल (19) आए। इन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन राहुल अपनी पारी को लंबी नहीं खींच पाएं। जब कुल योग 69 रन था तो वह आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली (89) हालांकि अपने शतक से चूक गए, लेकिन रोहित के साथ शतकीय साझेदारी निभाकर टीम इंडिया का पलड़ा भारी कर दिया। इन दोनों ने मिलकर 137 रनों की साझेदारी की। रोहित 206 रनों के कुल योग पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (44 नाबाद) ने मिले मौके का फायदा दोनों हाथों से उठाया। वह अंत तक क्रीज पर डटे रहे। हालांकि टीम इंडिया जब जीत से महज 13 रन दूर थी, तब कप्तान कोहली आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद मनीष पांडेय ने अय्यर के साथ टीम इंडिया को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, एडम जंपा और एश्टन एगर कामयाब गेंदबाज रहे। इन तीनों को एक-एक विकेट मिला।
स्मिथ और लाबुशाने ने पहुंचाया चुनौतीपूर्ण स्कोर तक
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर डेविड वार्नर मोहम्मद शमी की गेंद पर और कप्तान एरॉन फिंच रन आउट होकर जल्दी पैवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दीवार स्टीव स्मिथ (131) और नए स्टार मार्नश लाबुशाने (54) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ टीम को संकट से निकाला, बल्कि चुनौतीपूर्ण स्कोर के राह पर डाल दिया। इन दोनों तीसरे विकेट के लिए तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 12.2 ओवर में 137 रनों की साझेदारी कर दी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 31.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 173 रन था, तब आउट होकर पैवेलियन लौटे। इसी स्कोर पर पिंच हिटर के तौर पर प्रमोट कर भेजे गए मिशेल स्टॉर्क भी शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद स्मिथ ने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (35) के साथ मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी कर दी। कैरी 231 के कुल योग पर आउट हुए। कैरी बाद भी स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी जारी रही, हालांकि उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला। स्मिथ ने 132 गेंद की पारी में 14 चौके और एक सिक्स लगाया।
मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी
टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह ने सटीक निशाने पर गेंद फेंक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। हालांकि बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला, जबकि मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके। अन्य सफल गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा ने दो, वहीं नवदीप सैनी तथा कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।
टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। शिखर धवन ( Shikhar Dhawan ) और रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के खेलने पर संशय लगातार बना हुआ था, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के पिछले मैच में चोट लग गई थी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम में कप्तान एरॉन फिंच ने एक बदलाव किया है। केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है।
भारत के पास छठी सीरीज जीतने का मौका
सीरीज के निर्णायक मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा दम लगा देंगी। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका है। दोनों के बीच अब तक 11 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से भारत ने 5 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 सीरीज में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज मार्च 2019 में भारत में हुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ( Team India ) ने राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 36 रन से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर की थी। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) ने पहला वनडे 10 विकेट से जीता था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
Updated on:
20 Jan 2020 10:32 am
Published on:
19 Jan 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
