25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, भारत ने किए चार बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कमिंस ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, तनवीर सांघा वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
india_3rd_odi.png

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज के पहले दो मुक़ाबले जीतकर पहले ही 2-0 से आगे चल रहा है और सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऐसी में उनकी नज़रें क्लीन स्वीप पर होंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा।

पांच खिलाड़ी तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं। शुभमन गिल को बीमारी के चलते आराम दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशान किशन, रविचन्द्र अश्विन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है। हार्दिक पांड्या को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है। वह अपने घर लौट गए हैं। अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।

कमिंस ने भी प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, तनवीर सांघा वनडे में डेब्यू कर रहे हैं।

दोनों टीम की प्लेइंग 11 -
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग