
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला चेन्नई के एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेपक की पिच में स्पिनरों को अच्छा टर्न मिलता है। वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच स्लो होती जाती है और बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती हैं। वहीं इस मैदान का का आउट फिल्ड काफी तेज है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला है।
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और भारत को एकतरफा हराया था। लेकिन उन्होंने इस मैच में एक बदलाव किया है। दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी हुई है। उन्हें ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की जगह टीम में शामिल किया गया है। कप्तान स्मिथ ने बताया कि कैमरन ग्रीन कि तबीयत ठीक नहीं है।
बता दें चेन्नई वनडे इस सीरीज का निर्णायक मुक़ाबला है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। वहीं वाइजैग में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरारी शिखास्त दी थी। ऐसे में सीरीज 1-1 से ड्रा चल रही है और तीसरे और आखिरी मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्शस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क।
Updated on:
22 Mar 2023 01:08 pm
Published on:
22 Mar 2023 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
