30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Australia 3rd T20: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल में स्टेडियम विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर

India vs Australia 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 3 मैंचो की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनो टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंनटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर विराट कोहली के आकड़े शानदार है।

2 min read
Google source verification
viraat_kohli.png

virat kohli

India vs Australia 3rd T20: ऑस्ट्रे्लिया क्रिकेट टीम 3 मैंचो की टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। इस समय टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनो टीमों के बीच अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंनटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली मे हुए पहले मुकाबले हारने के बाद, टीम इंडिया ने नागपुर में दूसरे मुकाबले को शानदार तरीके से 6 विकेट से जीता था और अब दोनों ही टीमें फाइनल जंग के लिए एक बार हैदराबाद में आमने-सामने होंगे। इस मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला कमाल का प्रदर्शन करता है और इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी दे रहे हैं

हैदराबाद में कोहली का विराट रूप:

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहला मुकाबला बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुल गया था। वहीं भारत ने दूसरा T20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला है जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे। वहीं इस मैदान पर T20 क्रिकेट की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो कोहली ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज हराने में भारत की मदद कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज

वहीं विराट T20 में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। साथ ही उन्होंने हैदराबाद के इस मैदान पर T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छह सिक्स भी लगाए हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर 94 रनों की शानदार पारी खेली थी। अगर ऐसा ही प्रदर्शन कोहली कल कंगारुओं के खिलाफ करते है तो टीम इंडिया को सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़ें: 2019 से T20 डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले 3 भारतीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवि आश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा