22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत होगी टीम इंडिया, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इस मैच दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी होगी। वह उपकप्तान की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। उनके वापसी करते ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है। अय्यर की वापसी पर तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
aus_vs_ind_toss.png

India vs Australia 4th T20 playing 11 team prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला कल 1 दिसंबर खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया हर हाल में जीत दर्ज़ करना चाहेगा और सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगा।

इस मैच दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी होगी। वह उपकप्तान की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। उनके वापसी करते ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है। अय्यर की वापसी पर तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी बदलाव की संभावना है। मुकेश कुमार की इस मैच में वापसी हो सकती है। शादी के चलते वे तीसरे टी20 में नहीं खेल पाये थे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई।

ऑस्ट्रेलिया - मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, मैथ्यू शॉर्ट, बेन मैकडरमोट, टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।