scriptIND vs AUS, BGT 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर हो गई भविष्यवाणी? पाकिस्तानी कोच ने बता दिया कौन बनेगा चैंपियन | india vs australia bgt-2024 prediction gillespie-opines-bowling-quartet-will-do-the-job-for-australia virat kohli rohit sharma pat cummins | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS, BGT 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर हो गई भविष्यवाणी? पाकिस्तानी कोच ने बता दिया कौन बनेगा चैंपियन

Border Gavaskar Trophy 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ने ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट किया है और कहा कि वे भारत को आसानी से हरा सकते हैं।

नई दिल्लीSep 17, 2024 / 08:23 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs AUS, BGT 2024 Prediction
Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट जगत के गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में खेली जाने वाली इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी का बयान भी सामने आया है। गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट किया है और कहा कि वे भारत को आसानी से हरा सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी चौकड़ी (पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन) के दमदार प्रदर्शन की जरूरत है। गिलेस्पी ने कहा, “वे देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उनके रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां करते हैं। नाथन लियोन सहित यह चौकड़ी, मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। मैं उनका समर्थन करूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपना काम बखूबी कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत बहुत अच्छा खेल रहा है, वे पिछले कुछ समय से शानदार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास भारत को हराने का मौका है।” इस बात पर काफी बहस हो रही है कि स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग जारी रखनी चाहिए या अपने पुराने नंबर यानि मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए। इस पर गिलेस्पी का मानना ​​है कि अनुभवी बल्लेबाज को टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि वो यहां अपनी बेस्ट फॉर्म में खेलते हैं।

पर्थ में खेला जाएगा पहला मुकाबला

2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज क्रमशः पर्थ, एडिलेड (पिंक बॉल मैच), ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS, BGT 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर हो गई भविष्यवाणी? पाकिस्तानी कोच ने बता दिया कौन बनेगा चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो