scriptIND vs AUS: भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ये कमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड भी बनाए | india vs australia t20i series team india named 5 big records | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ये कमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड भी बनाए

IND vs AUS: मेजबान टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। इसी के तहत टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में चार मुकाबले भी जीते हैं।

Dec 04, 2023 / 11:36 am

lokesh verma

team_india.jpg
IND vs AUS: भारतीय टीम ने जीत की लय कायम रखते हुए रविवार को यहां खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से शिकस्त दी। इस तरह से मेजबान टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। इसी के तहत टीम इंडिया ने पहली बार कंगारू टीम के खिलाफ एक सीरीज में चार मुकाबले भी जीते हैं। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 154 रन पर रोक दिया। भारत की ओर से मीडियम पेसर मुकेश कुमार ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा, अर्शदीप सिंह और स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके।

IND vs AUS T20I में सबसे कम जीत का अंतर (रनों के अनुसार)

4 रन (डीएलएस) – ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 2018
6 रन – भारत, बेंगलुरु, 2023

11 रन – भारत, कैनबरा, 2020

12 रन – ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020

15 रन – भारत, डरबन, 2007

भारत ने घरेलू टी20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड
– भारत ने ने पहली बार कंगारू टीम के खिलाफ एक सीरीज में चार मुकाबले जीते

टी20 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

592 – निकोलस पूरन

554 – ग्लेन मैक्सवेल

500 – एरोन फिंच
487 – मैथ्यू वेड

475 – जोस बटलर

टी20 में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत

20- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

19 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 – भारत बनाम श्रीलंका

19 – भारत बनाम वेस्टइंडीज
18 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

एक द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

9 – रविचंद्रन अश्विन बनाम श्रीलंका (होम, 2016)

9 – रवि बिश्नोई बनाम ऑस्ट्रेलिया (होम, 2023)

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ये कमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड भी बनाए

ट्रेंडिंग वीडियो