21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN : टीम इंडिया जीत से महज 91 रन दूर, क्या श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत लगा पाएंगे नैया पार

IND vs BAN 2nd Test : भारत-बांग्लादेश के बीच सीरीज केे आखिर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में 231 रन पर ऑलआउट किया। इसके बाद 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के चार बल्लेबाज महज 45 रन पर ही आउट हो गए। आज चौथे दिन पूरा दरोमदार श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर है। फिलहाल उनादकट और अक्षर पटेल खेल रहे हैं। टीम इंडिया लक्ष्य से महज 89 रन दूर है।

2 min read
Google source verification
india-vs-bangaldesh-dhaka-test-4th-day-india-need-100-runs-shreyas-iyer-and-rishabh-pant.jpg

IND vs BAN 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिर मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 314 रन बनाकर पहली पारी में 87 रनों की लीड हासिल की। बांग्लादेश ने आज तीसरे दिन दूसरी पारी में 231 रन बनाए और टीम इंडिया को 145 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन, बांग्लादेश ने महज 45 रन पर ही भारत के चार विकेट चटकाकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। आज चौथे दिन पूरा दरोमदार श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर है। फिलहाल उनादकट और अक्षर पटेल खेल रहे हैं। टीम इंडिया लक्ष्य से महज 89 रन दूर है।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने आज तीसरे दिन की शुरुआत की। टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत से ही बांग्ला टीम पर शिकंजा कसना दिया था। दिन के दूसरे ओवर में ही शांटो को अश्विन ने महज 13 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 26 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को मोमिनुल हक (5 रन) के रूप में दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश की टीम 24वें ओवर में जैसे-तैसे 50 रन पूरे किए थे कि जयदेव उनादकट ने 51 के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका देते हुए शाकिब अल हसन को आउट किया।

बांग्लादेश 231 पर ऑलआउट

बांग्लादेश की टीम जब भारत की लीड से 17 रन पीछे 70 के स्कोर पर थी तो अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम को चौथे विकेट के रूप में चलता कर दिया। इसके बाद 102 के स्कोर पर जाकिर हसन को उमेश यादव ने पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश टीम ने 113 के स्कोर पर छठा विकेट मेहदी हसन के रूप में गंवाया। इसके बाद अक्षर पटेल ने नूरुल हसन के रूप में बांग्लादेश का 159 के स्कोर पर 7वां विकेट चटकाया। बांग्लादेश को 8वें विकेट के रूप बड़ा झटका उस समय लगा जब लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। फिर अश्विन ने 220 के स्कोर पर 9वें विकेट लिया। इस तरह बांग्लादेश का अंतिम विकेट 231 रन के स्कोर पर गिरा।

टीम इंडिया 4 विकेट पर 45

बांग्लादेश के 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को महज 3 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। जब कप्तान केएल राहुल महज दो रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 12 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा (6 रन) के रूप में लगा। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने स्टंप कराया। टीम इंडिया का स्कोर महज 29 रन ही था कि ओपनर शुभमन गिल 7 रन पर मेहदी हसन का दूसरा शिकार बन गए। इसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी 22 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर मेहदी हसन का तीसरा शिकार बने। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 45 रन पर चार विकेट रहा अब टीम इंडिया को 100 रन की जरूरत है।