India vs England 1st Test 2nd Day Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहीं और भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 359 का स्कोर बना लिया है।
लेकिन दूसरे दिन परिस्थितियां बदलती हुई दिखाई दे रही हैं। दूसरे दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। लीड्स में 21 जून के मौसम की बात करें तो आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार लीड्स में आज बारिश की संभावना 60 फीसदी तक जताई गई है, जिसमें दूसरे और तीसरे सेशन के खेल के दौरान बारिश के चलते खलल देखने को मिल सकती है।
दोपहर के दो बजे से शाम तक लीड्स में बारिश होने चांसेस 73 फीसदी हैं। ऐसे में दूसरे दिन में कितने ओवर का खेल हो पाता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लीड्स का आज अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है।
भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 359 का मजबूत स्कोर बनाया है। क्रीज़ पर ऋषभ पंत नाबाद 65 और शुभमन गिल शतक जड़कर नाबाद 127 रन पर खेल रहे हैं। भारत के लिए इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली थी। जायसवाल 159 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्का की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 42 रनों की पारी खेली थी।
Published on:
21 Jun 2025 10:23 am