India vs England 1st Test Weather Report leeds Rain Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून यानि आज से खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच के पहले दिन बारिश की संभावना कम है, लेकिन उसके बाद मौसम मैच का मज़ा किरकिरा कर सकता है। ऐसे में क्या मैच पांचों दिन हो पाएगा? आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।
लीड्स में 20 जून से टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। पहले दिन के मौसम की बात करें तो आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है।
-अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
- न्यूनतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है।
- बारिश की संभावना सिर्फ 5% बताई गई है।
दूसरे और तीसरे दिन के मौसम की बात की जाए तो 21 जून को एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार लीड्स में बारिश होने की संभावना 60 फीसदी तक जताई गई है, जिसमें दूसरे और तीसरे सेशन के खेल के दौरान बारिश के चलते खलल देखने को मिल सकता है।
- मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 60% बारिश की संभावना है।
- अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
- न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है।
आखिरी 2 दिन के मौसम को देखा जाए तो लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की संभावना कम है।
- चौथे दिनका तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 12 डिग्री न्यूनतम रह सकता है।
- बारिश की संभावना सिर्फ 25% है।
- वहीं पांचवें दिन 64% तक बारिश हो सकती है।
Updated on:
20 Jun 2025 07:16 am
Published on:
19 Jun 2025 06:21 pm