30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 2nd ODI: कटक वनडे में हुई बड़ी चूक, ओडिशा सरकार ने लिया एक्शन, OCA को थमाया शो कॉज नोटिस

IND vs ENG: भारतीय पारी के दौरान छठे ओवर के बाद स्टेडियम की एक फ्लड लाइट खराब हो गई। ऐसे में करीब 30 मिनट के लिए मैच रुका गया। फिर जब मुकाबला शुरू हुआ तो एक गेंद बाद फ्लड लाइट का पूरा टावर बंद हो गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 10, 2025

Floodlight Malfunction, India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान अचानक स्टेडियम की लाइट चली गई। टेक्निकल खराबी के चलते स्टेडियम की कुछ फ्लड लाइट बंद हो गईं। जिसके चलते करीब 30 मिनट तक मैच रुका रहा। यह घटना भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान छठे ओवर में हुई।

अब इसपर बड़ा एक्शन लेते हुए राज्य सरकार ने ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) को कारण बताओ नोटिस दिया है। ओडिशा सरकार के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास द्वारा ओसीए को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, 'ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देश दिया जाता है कि वह इस मामले में विस्तृत स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे और उन व्यक्तियों/एजेंसियों की पहचान करे जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत करे।'

किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में इस तरह की घटना शर्मनाक है। क्योंकि मैच के आयोजन से पहले स्टेडियम और स्टेट बोर्ड के पास तैयारी का काफी वक़्त होता है। नोटिस में आगे कहा गए कि, 'इस पत्र की प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर निष्कर्ष प्रस्तुत किए जाने चाहिए। इस घटना के कारण मैच 30 मिनट के लिए रुका रहा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को असुविधा हुई।'

लंबे समय के बाद कटक में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा था। ऐसे में मैच के दौरान स्टेडियम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे। हालांकि मैच के बाद ओसीए सचिव संजय बेहरा ने इसको लेकर सफाई दी थी। बेहरा ने मीडिया से कहा, 'प्रत्येक फ्लड लाइट टावर को दो जनरेटर से जोड़ा गया था। जब एक जनरेटर खराब हो गया, तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया, लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों कि बस टावर और दूसरे जनरेटर के बीच में खड़ी थी।'