
Shubman Gill
IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
वनडे में शुभमन गिल ने 50 इनिंग (50 मैच) में 2500 रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 51 इनिंग में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वनडे में अब तक सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शीर्ष पर काबिज था।
अहमदाबाद में भारतीय उप-कप्तान ने 102 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के संग 112 रन बनाए। यह वनडे करियर का उनका 7वां शतक हैं। इससे पहले वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच में उन्होंने 87 रन और दूसरे वनडे मैच में शानदार 60 रन की पारी खेली थी।
शुभमन गिल (भारत)- 50 इनिंग
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) - 51 इनिंग
इमाम उल हक (पाकिस्तान)- 52 इनिंग
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 56 इनिंग
जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड) - 56 इनिंग
Published on:
12 Feb 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
