9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ जिताने वाले इस गेंदबाज का एक्‍शन संदिग्ध, ICC ने दिए बायोमीट्रिक टेस्ट के आदेश

Matt Kuhnemann Action: ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर मैट कुहनेमैन की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद संदिग्ध एक्शन के लिए आईसीसी से रिपोर्ट की गई है। उनको अब ब्रिसबेन के आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र में बायोमीट्रिक टेस्‍ट कराना होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 12, 2025

Matt Kuhnemann Action Suspected

Matt Kuhnemann Action Suspected: ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद संदिग्ध एक्शन के लिए आईसीसी से रिपोर्ट की गई है। कुहनेमैन ने गॉल में खेले गए दो टेस्‍ट मैचों में 16 विकेट लिए थे। उनको अब ब्रिसबेन के आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र में बायोमीट्रिक टेस्‍ट कराना होगा। गेंदबाज़ों को अपने एक्शन में 15 डिग्री लचीलेपन की अनुमति होती है। बता दें कि 2017 में शुरू हुए पेशेवर करियर में यह पहली बार है कि कुहनेमैन के एक्‍शन पर सवाल उठाया गया है। उनके एक्शन का आकलन होने तक वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया करेगा मैट का सपोर्ट

वहीं, यदि वह आने वाले सप्‍ताह में अपने मूल्यांकन में विफल रहते हैं तो उन्‍हें एक्‍शन में सुधार करने और सुधारों को मंजूरी मिलने तक गेंदबाज़ी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया प्रवक्ता ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को गॉल में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ दूसरे टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों के रेफरल के बारे में सूचित किया गया था और वह इस मामले को निपटाने की प्रक्रिया में मैट का सपोर्ट करेंगे।

आईसीसी ने जारी किया ये बयान

वहीं, इस मामले में आईसीसी के एक बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को गॉल में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज़ के दूसरे मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन के साथ रिपोर्ट किया गया है। मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में 28 वर्षीय खिलाड़ी के गेंदबाज़ी एक्शन की वैधता के बारे में चिंताओं का हवाला दिया गया है। कुहनेमैन को अपने गेंदबाज़ी एक्शन की वैधता साबित करने के लिए आईसीसी मान्यता प्राप्त परीक्षण सुविधा में अपने गेंदबाज़ी एक्शन का स्वतंत्र मूल्यांकन कराना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी नियमों के अनुरूप आईसीसी और स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ क़रीब से संपर्क में रहेगा। मामला सुलझने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Champions Trophy से भारत-पाकिस्तान समेत इन देशों के दर्जनभर से ज्यादा खिलाड़ी बाहर

कुहनेमैन-लियोन ने ही 40 में से 30 विकेट चटकाए

दरअसल, मैट ने 2017 में अपने डेब्‍यू के बाद से 124 पेशेवर मैच खेले हैं, जिसमें पांच टेस्ट मैच और चार एक वनडे मैच शामिल हैं। उन्होंने 2018 से 55 बिग बैश लीग मैच खेले हैं। यह आठ साल में पहली बार है जब उनके पेशेवर करियर में उनके एक्‍शन पर सवाल उठाए गए हैं। कुहनेमैन, नाथन लियोन के साथ श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ के तौर पर उभरे थे, दोनों ने 40 में से 30 विकेट अपने नाम किए।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग