9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अर्द्धशतक ठोका। 36 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने 55 गेंदों का सामना किया और 52 रन बनाए।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli Records

Virat Kohli

IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वनडे सीरीज के तीसरे मैच में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 4000 या उससे अधिक रन बनाने वाले छठे क्रिकेटर भी बन गए हैं।

भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूप में कुल 87 मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 41.23 की औसत से 8 शतक और 23 अर्द्धशतक बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 4000 या अधिक रन बनाने वालों की सूची में महानतम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 5028 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ जिताने वाले इस गेंदबाज का एक्‍शन संदिग्ध, ICC ने दिए बायोमीट्रिक टेस्ट के आदेश

वर्तमान खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4815 बनाए हैं।

विराट कोहली ने ठोका अर्द्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अर्द्धशतक ठोका। 36 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने 55 गेंदों का सामना किया और 52 रन बनाए। उन्होंने इस अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्के लगाए। लंबे समय बाद विराट कोहली के बल्ले से यह अर्द्धशतक आया है। इससे उन्होंने अहमदाबाद में 19 Nov 2023 को आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 63 गेंद में 63 गेंद में 4 चौके संग 54 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- ICC ODI Ranking: शतक के बावजूद रोहित को हुआ नुकसान, बाबर आजम की बादशाहत खत्म कर सकते हैं गिल, देखें रैंकिंग

इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर

डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 5028 रन (63 इनिंग)
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)- 4850 रन (124 इनिंग)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 4815 रन (114 इनिंग)
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)- 4488 रन (84 इनिंग)
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 4141 रन (99 इनिंग)
विराट कोहली (भारत) - 4001* रन (109 इनिंग*)


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग