
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के तूफानी शतक की मदद से अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बना लिये है। इंग्लिश टीम बैजबॉल की रणनीति अपना रही है और तेजी से रन बना रही है।
बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाजों को 'बैजबॉल' का स्वाद कखाते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 118 गेंदों में 21 चौकों और तीन सिक्स की मदद से 133 रन बना लिए हैं। उनका साथ पूर्व कप्तान जो रूट दे रहे हैं। रूट नौ रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने भारत के 445 रनों के जवाब में पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े।
जैक क्रॉली 15 रन को अश्विन ने आर पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 500 विकेट पूरे कर लिये। इसके बाद 30वें ओवर में ऑली पोप 39 रन को सिराज ने पगबाधा आउट किया। भारत की ओर से आर अश्विन और सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शतकीय तथा सरफराज खान की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारतीय टीम पांच विकेट पर कल के 326 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। भारत ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 388 रन बना लिए थे। भारत का छठा विकेट कुलदीप यादव चार रन रूप में गिरा। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया।
वहीं रवींद्र जडेजा को कैच आउट कराकर जो रूट ने पवेलियन भेजा। जडेजा 225 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अश्विन-जुरेल ने आठवें विकेट के लिए 133 गेंद में 57 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन 37 और ध्रुव जुरेल 46 रन बनाकर आउट हुये। वहीं वुड ने जसप्रीत बुमराह 26 रन को पगबाधा आउट किया। मोहम्मद सिराज तीन रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 130.5 ओवर में 445 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने चार विकेट लिये। रेहान अहमद ने दो विकेट मिले। जो रूट, टॉम हार्टली और जेम्स एंडरसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मार्क वुड ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल को भी वुड छठे ओवर में फोक्स के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाये। नौंवें ओवर में रजत पटीदार भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट लिए 204 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 14 चौकें और तीन छक्कों की मदद से 131 बनाये। रोहित शर्मा को मार्क वुड ने रोहित ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। रविंद्र जडेजा ने 199 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। पर्दापण टेस्ट मैच में सरफराज खान ने रिकार्ड 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सरफराज 82वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 62 रन पर रन आउट हुये।
Updated on:
16 Feb 2024 05:38 pm
Published on:
16 Feb 2024 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
