
India vs England, 5th T20 Pitch and Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 मुक़ाबला कल यानि 2 फरवरी को खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच महज़ एक औपचारिकता है। क्योंकि भारत पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले चार मुकाबलों में से तीन जीत 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज में मात्र एक मैच जीता है। ऐसे में वह सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगा। ऐसे में इस आखिरी मुक़ाबले से पहले आइए जानते हैं वानखेड़े स्टेडियम की पिच और मुंबई के मौसम का हाल -
ऐसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच -
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पाटा होती है और हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। मैदान में छोटी बाउंड्रीज बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने का भरपूर चांस देती हैं। यहां स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है। यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
मुंबई के मौसम हाल -
एक्यूवेदर के मुताबिक, 2 फरवरी मुंबई में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। ऐसे में उस समय बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। दर्शक अच्छा मैच देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड –
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
Published on:
01 Feb 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
