20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट में होंगे चार बदलाव! सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला यह गेंदबाज भी होगा बाहर

हेडिंग्ले टेस्ट में पांच विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद भारत बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में कम से कम चार बदलाव के साथ उतार सकता है।

भारत

Siddharth Rai

Jun 25, 2025

IND vs ENG 1st Test Highlights
हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England Test Series: लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमें 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई हैं। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम में चार बड़े बदलाव होने की संभावना है।

बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाजों को मौका

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए बायें हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अर्शदीप मे हाल के समय में घरेलू क्रिकेट और सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अर्शदीप के पास इंग्लैंड में केंट के लिए काउंटी खेलने का अनुभव भी है।

आकाशदीप सिंह को मिल सकता है मौका

दूसरे टेस्ट में टीम मैनेजमेंट आकाशदीप सिंह को भी मौका दे सकते हैं। उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में पांच विकेट लिए, लेकिन जमकर रन लुटाये। पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 6.40 की इकॉनमी से 128 रन खर्च किए. दूसरी पारी में उन्होंने 6 से ज्यादा की की इकॉनमी से 90 से ज्यादा रन लुटाए।

शार्दुल ठाकुर की भी होगी छुट्टी

पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के ऊपर तवज्जो दी गई थी। उम्मीद थी कि वे टीम को गेंद और बल्ले दोनों से मदद करेंगे। लेकिन शार्दुल बल्लेबाजी में पूरी तरह फेल रहे और पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गेंदबाजी में भी वे उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऐसे में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। नीतीश ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उनकी ऑलराउंड क्षमता भारत को बैलेंस प्रदान कर सकती है।

करुण नायर बाहर, अभिमन्यू ईश्वरन की वापसी

आठ साल बाद करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई, लेकिन उनका पहले टेस्ट में प्रदर्शन फीका रहा। नायर छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। उनकी जगह रनमशीन अभिमन्यू ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है। अभिमन्यू ने हाल के रणजी सीजन में शानदार फॉर्म दिखाया है और उनकी तकनीक इंग्लिश कंडीशंस में कारगर साबित हो सकती है। मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी भारतीय बल्लेबाजी को स्थिरता दे सकती है।