29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG Highlights, 3rd Test Day 1: जो रूट शतक से 1 रन दूर, इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर बनाए 251 रन

IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 11, 2025

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 99 रन ठोके (Photo - ESPNcricinfo)

England vs India, 3rd Test, Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल उतार चढ़ाव भारत रहा। पूर्व कप्तान जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स की जूझारू पारी की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने के समय चार विकेट पर 251 रन बना लिये है। रूट 99 और स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं।

इससे पहले आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (23) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रेड्डी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए इसी ओवर की आखिर गेंद पर जैक क्रॉली (18) को भी पंत के हाथों आउटकर भारत को एक ही ओवर में दोहरी सफलता दिलाई।

नीतीश कुमार रेड्डी 2002 के बाद इस तरह अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। 2002 के बाद अब तक केवल दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने पुरुष टेस्ट मैचों में पारी के अपने पहले ओवर में दो बार विकेट लेने का कारनामा किया हैं। इरफान पठान ने 2006 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। आज नीतीश कुमार रेड्डी ऐसा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।

भोजनकाल तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 84 रन बना लिये थे। इसके बाद जो रूट और ऑली पोप धीमी रफ्तार के साथ रन जोड़ेते हुए पारी को चायकाल तक 49 ओवर में दो विकेट पर 153 के स्कोर तक ले गये हैं। चायकाल तक जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टंप के रूट (नाबाद 54) और ऑली पोप (नाबाद 44) रन बनाकर खेल रहे थे।

चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ऑली पोप (44) को आउटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी ब्रूक (11) को बुमराह ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। स्टंप के समय जो रूट 191 गेंदों में (नाबाद 99) और कप्तान बेन स्टोक्स 102 गेंदों में (नाबाद 39) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।