
India vs England Rajkot test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरा मुक़ाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच ऐतिहासिक रहेगा। इस मैच में ढेरों रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद हैं। वहीं दोनों टीम इस टेस्ट को हर हाल में जीत सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। फिलहाल यह सीरीज 1-1 से ड्रा चल रही है।
स्टोक्स के करियर का 100वां टेस्ट -
इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए यह टेस्ट मैच बेहद अहम है। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट है। स्टोक्स इस मैच में उतरने के साथ ही 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें इंग्लिश प्लेयर बन जाएंगे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खेले हैं। 41 साल के एंडरसन अबतक 184 मैच खेल चुके हैं और अब भी टीम में बने हुए हैं।
स्टोक्स पूरे करेंगे 200 विकेट -
100वे टेस्ट मैच में स्टोक्स एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। वे इस मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं। स्टोक्स ने अब तक अपने करियर के 99 टेस्ट मैचों की 146 पारियों में 197 विकेट झटके हैं। राजकोट टेस्ट में तीन विकेट लेते ही उनके 200 विकेट पूरे हो जाएंगे। अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 17वें इंग्लिश खिलाड़ी होंगे।
जेम्स एंडरसन छुएंगे 700 का आंकड़ा -
इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। 41 की उम्र में भी वे किसी युवा से कम नहीं हैं। वे अबतक खेले गए 184 टेस्ट मैचों की 343 पारियों में 26.34 की औसत से 695 विकेट ले चुके हैं। 5 और विकेट लेते ही एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे हो जाएंगे और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज होंगे। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है।
अश्विन पूरे करेंगे 500 टेस्ट विकेट -
भारतीय स्पिनर रविचन्द्र अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे करने से मात्र एक कदम दूर हैं। अश्विन ने अबतक 97 टेस्ट की 183 पारियों में 499 विकेट झटके हैं। यदि वो एक शिकार और करते हैं, तो 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले टेस्ट में भारत के लिए सिर्फ दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 500 विकेट लिए हैं।
Published on:
14 Feb 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
