
India vs England, weather Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला भारत और गत चैम्पियन इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मैच शुरू होने में दो घंटे से भी कम का समय बचा है। इसी बीच गुयाना स्टेडियम का एक लेटेस्ट वीडियो आया है। इसमें पिच कवर्स से ढकी हुई है और मैदान स्विमिंग पूल की तरह भरा हुआ है।
इयान वर्ड नाम के एक पूर्व क्रिकेटर ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। वर्ड ने बताया कि बारिश रुक गई है। गौरतलब है कि गुयाना में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। वहीं, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में यह मुकाबला की बारिश की भेंट चढ़ सकता है।
इस मैच के लिए कोई रिज़र्व डे भी नहीं रखा गया है। अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो टेबल टॉपर होने के कारण, भारत को सीधे फ़ाइनल का टिकट मिल जाएगा और इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप खिताब बचाने वाली पहली टीम बनने का सपना भी टूट जाएगा। उधर इंग्लैंड को ग्रुप चरण में बारिश के कारण फायदा मिला था और वे सुपर आठ में पहुंच गए थे। लेकिन सेमीफाइनल में वे उम्मीद करेंगे कि बारिश न हो और मैच पूरा खेला जाए।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।
Updated on:
27 Jun 2024 06:22 pm
Published on:
27 Jun 2024 06:21 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
