
तीसरे टेस्ट के साथ पूरी सीरीज से चोट के कारण बाहर हुआ यह भारतीय तेज गेंदबाज
नई दिल्ली।इंग्लैंड दौरे पर भारत की परेशानिया खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। अब भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जोकि कमर की चोट के कारण तीसरे ODI मुकाबले से बाहर हो गए थे, साथ ही उनको शुरूआती तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर रखा गया था अब ऐसी खबर है कि वह इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इससे पहले चोट के कारण ODI सीरीज से उसके बाद शुरूआती दो टेस्ट मैचों से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बाहर रह चुके हैं। भारत टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है और अब सीरीज में बराबरी के लिए या जीत के लिए भारत को चमत्कार से कुछ कम नहीं चाहिए। फिट बुमराह भारत के लिए यह चमत्कार कर सकते है और बाकी बचे मैचों में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
लम्बे समय से चोटिल हैं कुमार-
पहले ऐसी आशा थी की भुवनेश्वर कुमार चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे लेकिन वह पूरी तरह चोट से उभर नहीं पाए हैं और वह बाहर ही रहेंगे। ज्यादातर यही सम्भावना है कि वह इस दौरे पर अब कोई भी मैच नहीं खेल सकेंगे। साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बाद, कुमार को चोटों ने घेर लिया और तीसरे ODI में ये चोटें उभर के आई और उनको टेस्ट सीरीज के शुरूआती मैचों से बाहर रहना पड़ा। भुवनेश्वर अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं।
बुमराह फिट हैं-
टीम मैनेजमेंट ने तीसरे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह के फिट होने की घोषणा कर दी है। कुमार के साथ बुमराह भी लम्बे समय से चोटिल चले आ रहे थे जिस कारण वह भारत के लिए इंग्लैंड दौरे पर ODI भी नहीं खेल पाए थे और शुरूआती दो टेस्ट मैचों से भी बाहर रहे थे। भारत को सीरीज में तीन मैच और खेलने है। बुमराह तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवेन का हिस्सा बन सकते हैं। वह टीम में कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं।
तीसरा टेस्ट आज-
इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो रहा तीसरा मैच वापसी के लिहाज से निर्णायक है। इस मैच में अगर इंग्लैंड की टीम जीतती है तो सीरीज उसके नाम होगी। भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सका है। पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही और इसी लिहाज से तीसरे मैच में विराट कोहली अंतिम-11 में बदलाव कर कुछ नए चेहरों को जगह दे सकते हैं।
Published on:
18 Aug 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
