
नई दिल्ली।भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से खेला जाना है। दोनों ही टीमें 5 टेस्ट मैचों की लम्बी सीरीज खेलने को तैयार हैँ। पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त को शाम 3:30 से शुरू होगा। सीरीज शुरू होने से पहले आइये एक नजर डालते हैँ इस इंग्लिश बल्लेबाज के रिकॉर्ड पर जिसने भारत के खिलाफ खेले गए अपने 11 मैचों में हर बार 50 का आकड़ा छुआ है। किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार इतने मैचों में 50 के ऊपर रन बनाने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रुट हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के ही खिलाफ 2012 में नागपुर में किया था।
रुट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड प्रदर्शन-
भारत के खिलाफ 2012 से लेकर 2016 तक जो रुट ने कुल 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैचों में उन्होंने 68.87 की औसत से 1102 रन बनाए हैं। इन रनों को बनाने के लिए उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक बनाए हैं। इसके साथ ही वह किसी भी मैच में भारत के खिलाफ 50 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 103.60 की औसत से 518 रन बनाए हैं वहीं भारत में भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में 53.09 की औसत से 584 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं।
भारत के खिलाफ 11 मैचों में 11 फिफ्टी-
उन्होंने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 2012 में नागपुर में खेला था जिसमे उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी इसके बाद से एक भी मैच में वह भारत के खिलाफ फ्लॉप साबित नहीं हुए। उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार 11 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं। भारत के खिलाफ उनकी 11 फिफ्टी प्लस पारियां- 73, 154, 66, 56, 77, 149, 124, 53, 78, 77, 88 ।
यह भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंद पर नचाने वाले इस गेंदबाज को इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में नहीं दी जगह
अभी ODI में भी सिरदर्द बने थे रुट-
रुट ने भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी जमकर बल्लेबाजी की थी और तीन मैचों में उन्होंने दो मैचों में शतकीय पारी खेली थी। पहले मैच में 3 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 113 रनों की पारी खेली थी और तीसरे मैच में भी उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहला मैच गंवाने के बाद दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाया था।
Published on:
01 Aug 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
