26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड दौरा: 25 जुलाई से शुरू होना था अभ्यास मैच, भारतीय टीम की नाराजगी के चलते हुए बड़े बदलाव

पहला यह मैच चार दिन का होना था, लेकिन भारत ने एसेक्स काउंटी के साथ बात कर इसे तीन दिन का करवा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 25, 2018

नई दिल्ली। इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी के कारण भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बुधवार को एसेक्स के साथ होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया है। पहला यह मैच चार दिन का होना था, लेकिन भारत ने एसेक्स काउंटी के साथ बात कर इसे तीन दिन का करवा दिया। इसके साथ ही पिच पर अधिक घास और आउटफील्ड में घास की कमी भी अभ्यास मैच के समय घटाने का कारण हो सकती हैं। ऐसी खबरे आई थी कि भारतीय मैनेजमेंट मैदान की स्थिति से खुश नहीं था। अब यह मैच 25 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक खत्म होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू होकर 11 सितम्बर तक खेली जाएगी।


गर्मी प्रमुख कारण है
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में पड़ रही गर्मी इसका प्रमुख कारण है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के शुरुआती दिन 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं। इसी वजह से भारतीय टीम प्रबंधन ने तीन दिन का मैच कराने की बात की थी जिस पर एसेक्स की टीम राजी हो गई। सभी मैच इंग्लैंड के समयनुसार 11 बजे दिन में शुरू होंगे। भारत के समयनुसार यह मैच 3:30 बजे शुरू होंगे। अनाधिकारिक टेस्ट होने के कारण सभी 18 खिलाड़ी तीनों दिन टीम में खेलने के लिए मौजूद रहेंगे।

चार दिन के बेचे थे टिकट
एसेक्स ने मैच के टिकट चार दिवसीय मैच के हिसाब से बेचे थे। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि जिन्होंने चौथे दिन के लिए टिकट खरीदे थे उनकी रकम रिफंड की जाएगी।काउंटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "एसेक्स क्रिकेट और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई प्रबंधन की तीन दिन का मैच खेलने की दरख्वास्त को मान लिया है। जिन लोगों ने चौथे दिन के टिकट खरीदे थे उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।"