11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी यह भारतीय बल्लेबाज फेल, टीम से बाहर होने का खतरा मंडराया

India vs India A: महाराष्ट्र के 28 वर्षीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी भारत-ए के लिए निराशाजनक रहा है।

2 min read
Google source verification
Ruturaj Gaikwad

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit- KSCA)

India vs India A: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह 20 जून से मेजबान टीम से 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत और भारत-ए के बीच बेकेनहैम में इंट्रा-स्कवाड गेम खेला जा रहा है, ताकि तैयारियों को और पुख्ता किया जा सके। हालांकि जहां भारत के नव-नियुक्त कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार शतक ठोका, वहीं दूसरी तरफ भारत-ए टीम का हिस्सा बने सरफराज खान ने भी आकर्षक शतकीय पारी खेल भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इन सबके बीच भारत-ए टीम में एक ऐसा भी बल्लेबाज है, जो लंबे समय से रेड बॉल क्रिकेट में रन के लिए संघर्ष कर रहा है। वह कोई और नहीं, बल्कि 28 वर्षीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ है। यह तब है जब उन्हें विदेशी दौरे पर भारत-ए टीम में कई मौके दिए गए, लेकिन वह भारतीय चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे। ऐसे में भारत-ए टीम से भी उनके बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें- WTC 2025 Final Prize Money: चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को IPL विजेता RCB से कहीं अधिक मिली प्राइज मनी, भारत भी मालामाल

इंस्ट्रा स्क्वाड मैच में भी नहीं मौके भुना पाए..

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेड बॉल क्रिकेट में भारत-ए के कप्तान रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने 0, 5, 4 और 1 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशजनक प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन को भारत-ए टीम का सदस्य बनाया गया है, लेकिन यहां इंट्रा स्क्वाड मैच में भी भारत के खिलाफ उनका बल्ला रुठा हुआ है। ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत-ए की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ डक आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत ने शून्य पर कैच लिया। ऋतुराज ने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया।

भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू मुश्किल

ऋतुराज गायकवाड़ भारत की ओर 6 वनडे और 23 टी-30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौर पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे देवदत्त पडिक्कल जहां चोट की वजह से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर भारतीय टीम में जगह अपनी पक्की कर ली है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से जिस तरह की धमक दिखाई है, उससे उन्हें साई सुदर्शन पर तरजीह मिलती दिख रही है। इन खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए तो महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी की भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू की राह मुश्किल होती दिखाई पड़ रही है।

यह भी पढ़े- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ स्क्वाड का किया ऐलान, टीम को मिला नया कप्तान, इस खिलाड़ी की भी हुई वापसी