1) शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
भारतीय टीम के दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। वहीं शिखर धवन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम के दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। वहीं शिखर धवन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम को इस दौरे के लिए एक अनुभवी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की जरूरत थी जिसे शिखर धवन पूरा कर सकते थे। लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें नजर नजर अंदाज किया और युवा वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन पर भरोसा दिखाया। वहीं IPL 2022 की बात करें तो धवन ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 38.33 की औसत से 460 रन बनाए। इसके अलावा उनके बल्ले से इस सीजन को तीन अर्धशतक निकले, जबकि 88 रनों की नाबाद पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

2) राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
राहुल तेवतिया के लिए आईपीएल 2022 किसी सपने से कम नहीं रहा, इस सीजन उन्होंने अपने टीम गुजरात टाइटंस (GT) को टाइटल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं आयरलैंड के खिलाफ वह टीम में न चुने जाने से दुखी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा 'उम्मीदें आहत हुई हैं' साथ ही उनके IPL 2022 की बात करें तो तेवतिया ने 16 मैचों में 147.62 के शानदार स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे और कई मौकों पर अकेले अपने दम पर टीम को मैच जिताए थे।

3) पृथ्वी साव (Prthvi Shaw)
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी साव भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आयरलैंड दौरे के लिए 17 सदस्य टीम में शामिल नहीं किया गया है। पृथ्वी के बारे में बता दें कि वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां बिखेर सकते हैं। वहीं आईपीएल में वह बीमार होने के चलते पूरे मैच नहीं खेल सके लेकिन फिर भी उन्होंने 10 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 283 रन बनाए। आयरलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम में सिलेक्टर्स ने पृथ्वी शॉ को भी नजरअंदाज किया है।

गौरतलब है कि इस दौरे पर भारतीय टीम को 26 और 28 जून को 2 ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे हैं जो आयरलैंड के डबलिन में खेले जाएंगे।
India T20 Squad for Ireland tour 2022: Hardik Pandya (C), Bhuvneshwar Kumar (vc), Ishan, Ruturaj, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, Hooda, Rahul Tripathi, Dinesh Karthik (WK), Chahal, Axar Patel, R Bishnoi, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ नही होंगे KL राहुल, BCCI सचिव जय शाह ने दी जानकारी