scriptIND vs IRE: कहीं बारिश ना बिगाड़ दे खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम? | India Vs Ireland new york Meadow Weather rain Forecast, Pitch Report Nassau Stadium T20 World Cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE: कहीं बारिश ना बिगाड़ दे खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम?

नासाउ काउंटी मैदान की पिच धीमी रहेगी और स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलेगी। इस विकेट पर भारतीय टीम आयरलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल को कैसे खेलती है, यह देखना रोचक होगा।

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 03:27 pm

Siddharth Rai

India Vs Ireland, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुक़ाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए का यह मुक़ाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 20 टीमों के इस मेगा टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मुक़ाबला है। ऐसे में टीम अपने अभियान की विजयी शुरुआत करना चाहेगी।

मंगलवार को बारबाडोस में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। ऐसे में क्या इस मुक़ाबले में भी बारिश होगी? आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से

मौसम का हाल –
अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक भारत और आयरलैंड के बीच मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा और न्यूयॉर्क में बारिश की संभावना 23 प्रतिशत है। इस मैच के दौरान न्यूयॉर्क में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग/बेन व्हाइट, जोश लिटिल।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs IRE: कहीं बारिश ना बिगाड़ दे खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो