25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs IRE: 131 दिन पहले किए कारनामे का अब रिंकू सिंह को मिलेगा इनाम, आयरलैंड के खिलाफ कारेंगे डेब्यू

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच सिक्स मारने का कारनामा भी किया था। अब रिंकू को उसका इनाम मिलने जा रहा है और वे भारत के लिए नीली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rinku.png

Rinku Singh debut India Vs Ireland: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब भारतीय टीम आयरलैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 18 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन के द विलेज मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सब को चौंका देने वाले रिंकू सिंह डेब्यू करेंगे।

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच सिक्स मारने का कारनामा भी किया था। अब रिंकू को उसका इनाम मिलने जा रहा है और वे भारत के लिए नीली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रिंकू का चयन नहीं किया गया था।

आईपीएल 2023 में रिंकू ने 14 मैच में 59.25 के औसत से 474 रन बनाए थे। रिंकू ने इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा। रिंकू एक बेहतरीन फिनिशर हैं और निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। इस सीरीज के बाद रिंकू को 19वें एशियन गेम्स में भी खेलने का मौका मिलेगा। उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम में चुना गया है।

रिंकू ने लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और घरेलू टी20 मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने घरेलू टी20 में 89 मैच खेले हैं। इस दौरान 10 अर्धशतक लगाते हुए 1768 रन बनाए। वे लिस्ट ए के 55 मैचों में 1844 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। रिंकू ने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3007 रन बनाए हैं।