28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, पल्लेकल में बारिश शुरू

भारतीय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पहले गेंदबाजी करने की कोई खास वजह नहीं है। पिछले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और इस मैच में पहले गेंदबाजी कर गेंदबाजों का अभ्यास कराना चाहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
nepal_idnia.png

India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवा मुक़ाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए यह मुक़ाबला करो या मारो मैच है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह पाकिस्तान के साथ सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

इस मैच के लिए भारत ने एक बदलाव किया है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे गए हैं और इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद श मी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं नेपाल ने भी एक बदलाव किया है। आरिफ शेख की जगह भीम शर्की को मौका दिया गया है। यह नेपाल और भारत के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला है।

पल्लेकल में जैसे ही टॉस हुआ यहां बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में इस मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मैच इसी मैदान पर बारिश की भेंट चढ़ गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

Story Loader