
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच मेंं सूर्यकुमार और ईशान खेलना तय।
IND vs NZ 1st ODI : श्रीलंका का वनडे सीरीज में सूूपड़ा साफ करने के बाद भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करने उतरेगा। सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की नजर सीरीज जीतकर टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनाने पर होगी। ऐसे में वह बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाले केएल राहुल को इस सीरीज से आराम दिया गया है। जबकि श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव का पूरी सीरीज खेलना तय है। इसके साथ ही रोहित शर्मा केएल राहुल के स्थान पर ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडेे आज 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड दोनों की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। टीम इंडिया में जहां एक बार फिर दो तूफानी बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की वापसी होगी।
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी बदली-बदली नजर आएगी। न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी को शामिल नहीं किया गया है। जबकि ईश सोढ़ी चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार यादव पर ज्यादा दबाव नहीं डालें, दिग्गज क्रिकेटर ने दी ये चेतावनी
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, उमरान मलिक/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, डग ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन।
यह भी पढ़े - श्रेयस अय्यर के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी पहले वनडे से बाहर, चौंकाने वाली है वजह
Published on:
18 Jan 2023 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
