scriptIND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा बेंगलुरु टेस्ट, बिन टॉस के रद्द हुआ पहले दिन का खेल | India vs New Zealand, 1st Test day 1 called off due to heavy rain in Bengaluru without toss | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा बेंगलुरु टेस्ट, बिन टॉस के रद्द हुआ पहले दिन का खेल

बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन 98 ओवर गेंदबाजी होगी टॉस पौने नौ बजे होगा, जबकि पहली गेंद नौ बजकर 15 मिनट पर फेंकी जाएगी।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 02:57 pm

Siddharth Rai

India vs New Zealand, 1st Test, Stumps: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकबाले के पहले दिन का खेल बिन टॉस फेंके ही रद्द हो गया है। बीच- बीच में कुछ देर के लिए बारिश रुकी, लेकिन मैदान पर गड्ढों की वजह से पिच को इतनी आसानी से नहीं सुखाया जा सका और अंपायरों ने खेल रद्द कर दिया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आज कई दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। ऐसे में यह मैच होगा या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा। ऑरेंज अलर्ट के चलते कर्नाटक सरकार ने बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, जबकि कई टेक कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है।
बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन 98 ओवर गेंदबाजी होगी टॉस पौने नौ बजे होगा, जबकि पहली गेंद नौ बजकर 15 मिनट पर फेंकी जाएगी। पिच लगातार कवर्स के अंदर है। ऐसे में यहां पर पिच में नमी की उम्मीद की जा सकती है जिसके चलते टीमों के पास एक अतिरिक्त पेसर उतारने का विकल्प भी खुल जाता है। मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि तीन स्पिनर और तीन पेसर का विकल्प खुला है। फिलहाल वे यही उम्मीद कर रहे हैं कि पूरा मैच खेलने के लिए मिले।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम यह सीरीज मोहम्मद शमी के बिना ही खेल रही है जो अभी भी अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए अहम है। भारतीय टीम सीरीज में जीत की दावेदार है लेकिन बेंगलुरु की ओवरकास्ट कंडीशन में कीवी टीम के पास भी पलटवार का अच्छा मौका रहेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ा बेंगलुरु टेस्ट, बिन टॉस के रद्द हुआ पहले दिन का खेल

ट्रेंडिंग वीडियो