16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया, सीरीज पर कीवी टीम का कब्जा

- तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ( New Zealand ) ने अजेय बढ़त बना ली है। - भारत को 274 रनों का लक्ष्य मिला था

2 min read
Google source verification
indian_team_2.jpeg

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है

ऑकलैंड। दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से मात दे दी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया 0-2 से पिछड़ गई है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पहला मैच हैमिल्टन में कीवी टीम ने 4 विकेट से जीता था।

251 रनों पर सिमटी भारतीय टीम

ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 273 रन बनाए थे। 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 251 रनों पर ऑलआउट हो गई।

जडेजा और नवदीप सैनी के बीच 76 रन की साझेदारी

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने हाफ सेंचुरी जड़ी। जडेजा 49वें ओवर में 55 रन पर आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 52 रनों की पारी खेली थी। एक वक्त ऐसा लगा जब जडेजा और नवदीप सैनी के बीच हुई 76 रनों की साझेदारी से भारत मैच जीत जाएगा, लेकिन नवदीप सैनी ( 45 ) के आउट हो जाने के बाद ये साझेदारी टूट गई। नवदीप सैनी ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

टीम इंडिया का टॉप और मिडिल ऑर्डर रहा फ्लॉप

इससे पहले टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी फिर से फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (15), केएल राहुल (4) और केदार जाधव (9) ने भी निराश किया। एक समय पर 100 रन से पहले ही भारत ने 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि रवींद्र जडेजा ने जीत के लिए संघर्ष जरूर किया, लेकिन 49वें ओवर में जडेजा के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा।

न्यूजीलैंड को भारत ने 273 रनों पर रोका

न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने एकबार फिर बेहतरीन पारी खेली। टेलर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 250 जाना भी बहुत मुश्किल लग रहा था, लेकिन टेलर की धमाकेदार पारी की बदौलत कीवी टीम जैसे-तैसे चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच सकी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड ( New Zealand ) की शुरूआत मजबूत रही थी।मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दी थी। शुरूआती 15 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने कोई विकेट नहीं खोया था। चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। चहल ने हेनरी निकोल्स को 41 रन पर आउट किया। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई थी।