25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ: 34 सालों से भारत में सीरीज जीत को तरस रही न्यूजीलैंड, क्या इस बार करेगी उलटफेर

IND vs NZ: भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की टीम का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड की टीम भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है। बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है। लेकिन उसे एक बार भी वनडे सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली है।

2 min read
Google source verification
ind_vs_nz.png

India vs New Zealand ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला कल यानि 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच यह 17वीं वनडे द्विपक्षीय सीरीज होगी। इससे पहले कुल 16 सीरीज इन दोनों देशों के बीच खेली गई हैं जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है। भारत ने हालही में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। वहीं कीवी टीम पाकिस्तान को हराने के बाद भारत दौरे पर पहुंची है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में वनडे सीरीज में 2-1 से पराजित किया है।

भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की टीम का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड की टीम भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है। बीते 34 साल में न्यूजीलैंड 6 बार भारत का टूर कर चुका है। लेकिन उसे एक बार भी वनडे सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली है। न्यूजीलैंड साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आया था। दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उस सीरीज के चारों मैच में जीत हासिल की थी।

इसके बाद साल 1995 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से जीत लिया। चार साल बाद 1999 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भी भारत ने 3-2 के अंतर से कीवियों को मात दी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने काफी लंबे समय के बाद साल 2010 में वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। पांच मैचों की उस सीरीज में गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का सपड़ा साफ कर दिया था। फिर साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी और 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पराजित किया।


भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003-04 में रहा। तब कीवी टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंची था। जहां टीवीएस कप के खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। भारत और न्यूजीलैंड के अबतक 113 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं सात मैचों का नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई पर छूटा था।

दोनों टीमों के आखिरी बार वनडे सीरीज कुछ महीने पहले आयोजित हुई थी। न्यूजीलैंड ने अपने घर पर बारिश से वधित उस सीरीज में भारत को 1-0 से हरा दिया था। वह वनडे सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद आयोजित की गई थी और शिखर धवन ने वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था।