29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC के फ़ाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत, जानें इस सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज में लगभग वही भारतीय टीम है, जो हाल में बांग्लादेश के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी। सिर्फ यश दयाल को स्क्वॉडसे बाहर किया गया है।

2 min read
Google source verification

India vs New Zealand Test Series: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में भारत इस समय टॉप पर चल रहा है। इस सत्र में भारत को अब मात्र दो सीरीज खेलनी है और उनका फ़ाइनल खेलना लगभग तय है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया है और अब रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है।

भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच तीन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरिज का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पुंजे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और आखिरी यानी तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सीरीज में लगभग वही टीम है, जो हाल में बांग्लादेश के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी। सिर्फ यश दयाल को स्क्वॉडसे बाहर किया गया है। वहीं ट्रैवल‍िंग रिजर्व के तौर पर हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
16 से 20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24 से 28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1 से 5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

दोनों टीमों का स्क्वॉड -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।

Story Loader