IND vs PAK Live Update: विराट कोहली की तूफानी पारी, भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 53 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार सिक्स लगाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंद पर दो सिक्स और एक चौके की मदद से 40 रन बनाए। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की।India vs Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 16वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने इसे आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर पा लिया।