
Barbados Weather Forecast:टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय हैं। भारत आज खिताब के 11 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगा तो प्रोटियाज टीम को अपने पहले आईसीसी खिताब की उम्मीद होगी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल पर आज बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में बारिश के कितने प्रतिशत चांस हैं, आइये आपको बताते हैं मैच के दौरान ब्रिजटाउन बारबाडोस के हर घंटे के मौसम का हाल कैसा रहेगा?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बारबाडोस में आज 29 जून को दिन के समय बारिश की 78 प्रतिशत तक संभावना है। फिलहाल ब्रिजटाउन बारबाडोस में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं भी चल रहीं हैं। मौसम विभाग ने मैच के दौरान पूरे दिन आसमान बादल छाए रहने के आसार जताए हैं तो मैच के बाद रात में 87 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की है।
रात 7.30 बजे से 8.30 बजे - 29 प्रतिशत
रात 8.30 बजे से 9.30 बजे - 29 प्रतिशत
रात 9.30 बजे से 10.30 बजे - 35 प्रतिशत
रात 10.30 बजे से 11.30 बजे - 51 प्रतिशत
रात 11.30 बजे से 12.30 बजे - 47 प्रतिशत
रात 12.30 बजे से 1.30 बजे - 40 प्रतिशत
बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा है, अगर आज शनिवार को मैच धुल जाता है तो अगले दिन रविवार का मुकाबला खेला जा सकता है। वहीं, रिजर्व डे यानी 30 जून को बारबाडोस के मौसम की बात करें तो इस दिन भी बारिश का साया है। एक्यूवेदर ने 30 जून को दिन में 61 प्रतिशत तो रात को 49 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है।
Published on:
29 Jun 2024 11:28 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
