scriptIND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सभी सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम | India vs South africa ODI series team announced shikhar dhawan to captain sanju samson | Patrika News

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सभी सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम

locationनई दिल्लीPublished: Oct 02, 2022 07:14:46 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs SA: इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी और टी20 विश्व कप में शामिल खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। इस टीम का उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है।

shikhar_dhwan_indian.png

India vs South Africa ODI series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अखिल भारतीय चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी और टी20 विश्व कप में शामिल खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। इस टीम का उपकप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है।

इस टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी चुना गया है। संजू इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्य प्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।

इसके अलावा वेस्ट बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी के अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के सभी रिजर्व खिलाड़ी- दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिशोई को सीरीज खेलने के लिए चुना गया है। वहीं आवेश खान की वापसी हुई है। आवेश चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वनडे सीरीज की शुरुआत छह अक्टूबर से होगी। पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच नौ अक्टूबर को रांची और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो