5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: भारतीय टीम करेगी ये दो बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs SL Asia cup 2022: सुपर 4 के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था, वहीं भारत को दूसरे मैच में पाकिस्तान ने हराया था। फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत का यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

2 min read
Google source verification
ind_sl_ol.png

India vs Sri Lanka Playing 11 Today team Prediction: एशिया कप 2022 का तीरा सुपर 4 मुक़ाबला आज मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए करो या मारो जैसा होगा। क्योंकि पहले मैच में पाकितान के हाथों मिली हार के बाद भारत एक और मैच नहीं हारना चाहेग। अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए फाइनल का सफर मुश्किल हो जाएगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम ने अपने पहले सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।

चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के हाथों हार के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मुक़ाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था। लेकिन पंत ने इस मौके को नहीं भुनाया और अपना विकेट फेंक कर चले गए। पंत को खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी रही है।ऐसे में टीम एक बार फिर दिनेश कार्तिक को मौका देगी और पंत को इस मैच में बाहर बैठना होगा।

इसके अलावा युजवेंद्र चहल इस टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया था। यह चहल का इस टूर्नामेंट में एक मात्र विकेट है। ऐसे में उनकी जगह अक्षर पटेल या रविचन्द्र अश्विन को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन का नाम जान चौंक जाएंगे आप

श्रीलंका अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में क्याड़ा बदलाव नहीं करेगा। स्पिन गेंदबाजों में श्रीलंका एक बदलाव कर सकता है। स्पिनर महीश थीक्षणा के स्थान पर प्रवीण जयविक्रमा को आजमा सकता है। श्रीलंका और भारत के बीच अब तक कुल 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 17 जबकि श्रीलका ने 7 मैचों में जीत दर्ज की। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।

यह भी पढ़ें- 'अब एशिया कप हाथ से नहीं जाना चाहिए', शाहीन अफरीदी ने नसीम शाह और हारिस रऊफ से कहा

ड्रीम 11 - कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वानिन्दु हसरंगा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, महीश तीक्षणा
कप्तान: विराट कोहली
उपकप्तान: वानिन्दु हसरंगा

संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानका, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथ फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।