22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: श्रीलंका नें टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी , सूर्यकुमार यादव को किया बाहर

IND vs SL: श्रीलंका ने इस पहले वनडे मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकने वाला फैसला किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुक़ाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
98.jpg

India vs Srilanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टी20 सीरीज में कब्जा जमाने के बाद भारत वनडे में भी विजयी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका की टीम टी20 की हार को भुलाकर इस सीरीज में अच्छी शुरुआत करना चाहेगा। भारत के लिए इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकने वाला फैसला किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुक़ाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है। इसके अलावा पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी टीम में मौका नहीं दिया गया है।

हेड टू हेड -
भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अच्छा रिकॉर्ड है। दोनों देशों के बीच अबतक 162 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 93 मैच में जीत हासिल की है,। वहीं श्रीलंका को 57 में सफलता मिली है। 11 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मैच टाई हुआ है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 1979 में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने 47 रनों से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदू हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, लहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे।