25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शनाका ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल महेश तीक्ष्णा की जगह हेमंथा खेल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 6 बदलाव किए हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। वहीं, चोटिल अक्षर पटेल की जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।

2 min read
Google source verification
asia_cup_final.png

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Final Playing 11: एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत 5 साल बाद एशिया कप का फ़ाइनल खेल रहा है। उनकी नज़रें 8वीं बार इस खिताब को जीतने पर होंगी। वहीं श्रीलंका खिताब को डिफ़ेंड करने पर होंगी। श्रीलंका ने छह बार यह खिताब अपने नाम किया।

इस मैच में भारतीय टीम ने छह बदलाव किए हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , स्पिनर कुलदीप यादव और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वहीं स्पिन पिच को देखते हुए चोटिल अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्ण , मोहम्मद शामी और अक्षर पटेल को ड्रॉप किया गया है।

श्रीलंका के लिए उनके स्टार गेंदबाज महीश तीक्ष्णा नहीं खेल रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच के दौरान थीक्षना की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और अपने ओवरों का कोटा पूरा करने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह की जगह हेमंथा खेल रहे हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका की टीमें वनडे में अब तक 166 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है। उसने 97 मैच जीते हैं। वहीं, श्रीलंका को 57 मुकाबलों में जीत मिली है। 11 मैचों में नतीजा सामने नहीं आया है। एक मैच टाई रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग